CGPSC FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

CGPSC क्या है? CGPSC तैयारी की पूरी जानकारी SYLLABUS,PRELIMS ,MAINS ,BOOKS ,ONLINE TEST ,COACHING ,NOTIFICATION ,POST LISTS

 

CGPSC क्या है ?( cgpsc kya hai in hindi ) , CGPSC से क्या बनते हैं ? ( cgpsc se kya bante hai ) ,CGPSC में क्या होता है ?(cgpsc me kya hota hai) ,CGPSC की जानकारी हिंदी में ( cgpsc ki jankari hindi me ) , CGPSC की पूरी जानकारी ( cgpsc ki puri jankari ) ,CGPSC CSAT पाठ्यक्रम ( cgpsc csat syllabus ) ,CGPSC पोस्ट लिस्ट (cgpsc post list ),CGPSC नोटीफिकेशन  (cg psc notification) ,CGPSC सिलेबस  (cgpsc syllabus )

 

इस द्रुत डिजिटल जमाने मे हमारे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करने मे चूक जाएँ ? ये कैसे संभव है ? वैसे तो छोटे बड़े कुछ साइट शुरू हुए हैं लेकिन कहीं न कहीं एक समग्र और गुणवत्ता युक्त पोर्टल की जरूरत महसूस की जा रही थी बस इसी कमी को पूरा करते हुए हमारा – आपका अपना वेबसाइट आपकी सेवा मे हाजिर है ।

बेहद विश्वसनीय और उत्कृष्ट पोर्टल के साथ हम अपने विशेष  पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि इस परीक्षा के लिए उपलब्ध सभी तैयारी माध्यमों  मे से सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन  एवं  रणनीति आपको प्राप्त हो  ताकि  सभी  सफल  परीक्षार्थियों मे एक  रैंक आपका भी हो  ।

सफलता के लिए जरूरी चार महत्वपूर्ण चीजों – सही मार्गदर्शन , उचित अध्ययन स्रोत ,गुणवत्ता युक्त अभ्यास तथा प्रेरक सानीध्य के साथ आपके तैयारी और कठिन परिश्रम की इस यात्रा मे CGPrepp.com हमेशा आपके साथ है ,आप जहां भी हों ,जैसे भी हो अभी से संकल्प के साथ जुट जाइए आपके स्वाध्ययन को  प्रभावी   स्वरूप देने यह   पोर्टल सर्वदा आपके  साथ  है ।

यदि आप इस पोर्टल मे पहली बार प्रवेश किए हैं तो नीचे दिये हुए सवालों को  चरणबद्ध तरीके से पढ़िये और अपने सारे अनभिज्ञता को दूर कर तैयारी शुरू करने से पहले कुछ अनिवार्य पहलू को समझने का प्रयास कीजिये -:

A) सबसे पहले CGPSC के बारे मे अपने सारे शंकाओं को दूर करें -:

  1. CGPSC  क्या है ?

    यह छत्तीसगढ़ का राज्य लोक सेवा आयोग है जो प्रादेशिक स्तर के उच्च पदों ( वर्ग अ ,ब ) के चयन हेतु परीक्षा आयोजित करता है ।

     

  2. CGPSC कौन – कौन सा परीक्षा आयोजित करता है ?

    आयोग सिविल सेवा के अलावा और भी चयन परीक्षा आयोजित करता है जैसे राज्य इंजीनियरी सेवा ,चिकित्सा सेवा ,वैज्ञानिक अधिकारी ,असिस्टेंट प्रोफेशर इत्यादि.

     

  3. CGPSC सिविल सर्विस में भर्ती प्रक्रिया क्या है ?

    किसी भी सत्र के परीक्षा हेतु NOTIFICATION जारी करना प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को ,तीनो चरणों की परीक्षा आयोजित करना ,अंतिम चयन सूची जारी करना

     

  4. इसका परीक्षा कैसा होता है ?

    अन्य परीक्षाओं के अलावा यह cgpsc सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है जो निम्न तीन चरणो मे आयोजित किए जाते  हैं -:

    1.प्रारम्भिक परीक्षा (बहुविकल्पीय 2 पेपर ) (लगभग फ़रवरी माह में )

    2.मुख्य परीक्षा ( निबंधात्मक 7 पेपर ) (लगभग मई – जून माह में  )

    3.व्यक्तित्व परीक्षण (लगभग अक्टूबर से दिसम्बर माह तक )

     

  5. कौन – कौन इस परीक्षा मे शामिल होने के योग्य होते हैं ?

    स्नातक उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी जिनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष  हो

     

  6. CGPSC मे सफल होने पर कौन-कौन से पद प्राप्त होते हैं ?

    I. State Civil Service (Deputy Collector)
    2. State Police Service (Dy. Superintendent of Police)

    3 State Accounts Service
    4. Commercial Tax Officer
    5. District Excise Officer
    6. Assistant Registrar Cooperative

    7. District Organiser.Tribal Welfare
    8. Labour Officer
    9. District Registrar
    I 0. Employment Officer
    11. Area Organiser
    12. Block Development Officer
    13. Assistant Director Food/Food Officer

    14. Project Officer, Social /Rural Intensive Literacy Project
    15. Subordinate Civil Service (Naib Tahsildar)

    16. Assistant Superintendent Land

    17. Commercial Tax Inspector
    18. Excise Sub-Inspector
    19. Transport Sub-Inspector
    10. Co-operative Inspector
    21. Assistant Labour Officer
    22. Assistant Jailor
    23. Sub-Registrar
    24 Assistant Director Public Relation
    25 Principal, Panchayat Secretary of the Training Institute

    26 District Women  Child Development Officer

    27 Chief Instructor (Anganwadi/Gram Sevikas Training Centre)

    28. Assistant Director (Women and Child Development)

    29. Superintendent (Institutions)
    30. Project Officer (Integrated Child Development Project)

    31. Assistant Project Oflicer (Special Nutrition Programme)
    32. Area Organizer (M.D.M.)
    33. District Commandant Home Guard

    34. Assistant Director Local Fund
    35.Chief Executive Officer. Janpad Panchayat

    36. Chhattisgarh Subordinate Account Service Officer
    37. Superintendent District Jail

     

  7. CGPSC 2018 अधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें

    सभी प्रावधानों व प्रक्रियाओं का विस्तारपूर्वक अध्ययन के लिए अधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें

     

  8. किस उम्र से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ?

    यह आप पर निर्भर करता है । ( आप स्नातक के साथ तैयारी कर सकते हैं )

     

  9. इसकी तैयारी कैसे करनी चाहिए ?

    सार मे कहें तो तीनों  चरणों का तैयारी समग्रता  मे और पूरी प्रतिबद्धता के साथ करनी चाहिए ,ऐसा कतयी न करें की परीक्षा नोटिफ़िकेशन आ जाएगा फिर प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे और इसमे पास हुए तो मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे । शेष के लिए आप पोर्टल से संबद्ध रहिए आपको हम सतत उपलब्ध कराते रहेंगे

     

  10. इसका पाठ्यक्रम क्या है ?

    इस पते से download कीजिये NEW SYLLABUS 

     

  11. कौन कौन से विषयों और किताबों का अध्ययन करना होता है ?

    कुछ किताबों को छोड दे तो मुख्यतः प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए समान किताबों का ही अध्ययन करना होता है ,और आप जो चीज मुख्य परीक्षा के लिए पढ़ते हैं उन्ही पंक्तियों के बीच की तथ्यात्मक जानकारी ही प्रारम्भिक परीक्षा के प्रश्न के रूप मे होते हैं ।

    और यही तथ्यात्मक जानकारी आपको मुख्य परीक्षा के उत्तर मे लिखने हेतु काम आते हैं ।

    इसलिए कोई भी विषय संपूर्णता मे पढ़ें दोनों परीक्षाओं के दृष्टिकोण से ।

     

  12. कोचिंग करना जरूरी है या नहीं ?

    देखिये किसी भी तैयारी मे  सही मार्गदर्शन , उचित अध्ययन स्रोत ,गुणवत्ता युक्त अभ्यास तथा प्रेरक सनीध्य ,प्राप्त होने से  आपकी ऊर्जा  और समय  दोनों  आपकी तैयारी की  सही दिशा  मे नियोजित  हो पाते हैं  । अतः निश्चित  ही एक अच्छी कोचिंग संस्था आपकी तैयारी को आसान  बनाने  मे सहायक  हो  सकती है  लेकिन अंतिम रूप से मेहनत आपको स्वयं  ही   करनी पड़ेगी इसलिए अगर आपके जानकारी मे कोई पहचान के अनुभवी मार्गदर्शक  उपलब्ध हों तो आप उनसे सहायता ले सकते  है    और बड़ी धन राशि बचा सकते हैं  ।

    दुरांचल क्षेत्रो के विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त दोनों सुविधा भी मुश्किल हो जाता है उन्ही को विशेष ध्यान मे रखते हुए यह पोर्टल आपको पूरी तैयारी मे सम्पूर्ण मार्गदर्शन निःशुल्क उपलब्ध कराता है अतः आप इस पोर्टल से पूर्ण तैयारी कर सकते हैं ।

  13. CGPSC में FIRST ATTEMPT में सफलता कैसे पाएं ?

    इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यहाँ देखें –

     

  14. इसमे सफल होने की सहीं रणनीति क्या होनी चाहिए ?

    किसी भी सफलता का केवल एक ही सार्वभौमिक रणनीति नहीं होती यह हर किसी के लिए अलग अलग हो सकती है ,लेकिन हम अपने अनुभव के आधार पर अपने इस पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध कराते रहेंगे ,उसमे जो आपको अच्छा लगे उसको अपनी तैयारी मे शामिल कर सकतें हैं ।

     

  15. तैयारी के शुरुआत से लेकर मंजिल मिलने तक उत्साहपूर्वक सफल यात्रा के लिए अनिवार्य सुझाव ।

    यह एक सतत प्रक्रिया  के रूप मे हम अपने पोर्टल मे आपको उपलब्ध कराते रहेंगे

    ये भी देखें –

 

B) सफल परीक्षार्थियों के लेख पढ़ें -:

C) PRELIMS भाग मे जाएँ

यहाँ आप प्रारम्भिक परीक्षा के बारे मे विस्तार से समझेंगे

D) MAINS भाग मे जाएँ

यहाँ आप मुख्य परीक्षा के बारे मे विस्तार से समझेंगे

E) CLS(creative learning series ) टाइम टेबल डाऊनलोड करें

किसी भी तैयारी के लिए सटीक कार्ययोजना ,रणनीति  के साथ अभ्यास अनिवार्य होता है । अपने इस  पहल  के माध्यम  इनको पूर्णता  प्रदान किया  जाएगा ।

 

F) RPS (regular practice series )मे जाएँ  -:

अनेक अभ्यर्थी लेखन अभ्यास  के अभाव मे मुख्य परीक्षा   मे  अनेक सवालों के उत्तर जानते हुए भी    अनुत्तरित   छोड़  वापस आने मजबूर  हो जाते हैं    जिससे साल भर की तैयारी  मे पानी  फिर जाता  है  ।

इसी बात को ध्यान मे रखते हुए यह लेखन अभ्यास पहल आपके लिए तैयार की गई है ।

 

G)DOUBT CLEARNING SECTION-(आपके अन्य प्र्श्नो/शंकाओं हेतु ) 

यहाँ आप CGPSC तैयारी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबन्धित अपने शेष  सभी शंकाओं /प्र्श्नो को बिना संकोच

पूछ सकते हैं ,जिसके उत्तर अन्य लोगो हेतु भी लाभदायक साबित हो सकते हैं अतः इस उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रश्नोत्तरी आप इस

पेज मे देख एवं पूछ सकते हैं

 

उपरोक्त पहलों का कड़ाई से पालन करें अपने तैयारी मे समावेश करते हुए और अच्छे रैंक हेतु प्रतिबद्ध रहें ।

 

H) फीडबैक के लिए click करें 

नोट -: यह आपको अच्छा लगे आपके तैयारी मे इससे सहायता हो ,तो  जरूर फीडबैक दीजिएगा और इसमे जैसे भी सुधार की आपको आवश्यकता महसूस हो हमे जरूर भेजिएगा  हम आपके सुझावों का स्वागत करते हैं ।

error: Content is protected !!