भुइयां से भू नक्शा डिजिटल हस्ताक्षरित B1 खसरा, पी-II एवं छत्तीसगढ़ के जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें एवं डाउनलोड कैसे करें | CG BhuNaksha Latest Update

भू नक्शा छत्तीसगढ़ | भूमि जानकारी छत्तीसगढ़

राजस्व विभाग ने भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उपलब्ध कराई गई वेबसाइट पर एक निर्धारित प्रोसेस को करना पड़ेगा। लेकिन हमारे अधिकांश सीजी वासियों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में भूमि नक्शा प्राप्त करने की पूरी जानकारी पोस्ट में स्टेप by स्टेप आसान तरीका बताएँगे।

खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भुइयां नक्शा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों में इसे माँगा जाता है। भू नक्शा की प्रति तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास मिलती है। लेकिन अब ये ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से इसे घर बैठे ऑनलाइन भी निकाला जा सकता है।

नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके जमीन का खसरा क्रमांक की जरुरत पड़ेगी। अगर आप भू नक्शा सीजी घर बैठे ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इसमें स्टेप by स्टेप बताया गया है कि भुइया नक्शा कैसे प्राप्त करना है। तो चलिए शुरू करते है।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)
CG भुईया नक्शा कैसे प्राप्त करे | जमीन या खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक डाउनलोड | CG Naksha Chhatisgarh
विषय  भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड 2022 (Bhu Naksha CG Download)
विभाग  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़
उद्देश्य  घर बैठे छत्तीसगढ़ खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना 
लाभार्थी  छत्तीसगढ़ के सभी मूल निवासी 
प्रक्रिया  ऑनलाइन (Online Bhu naksha CG check)
आधिकारिक वेबसाइट  bhunaksha.cg.nic.in (Chhatisgarh Bhu Naksha online check)

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें

डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II (CG Bhuiya)

छत्तीसगढ़ की ज़मीनी प्रक्रिया को दो भागो  भुइया और भू नक्शा में बाटा गया है | जहा भुइया खसरा व खाता सम्बंधित जानकारी का संकलन |आपको अपने खाता या खसरा से जुडी सारी जानकारी इस पोर्टल पर प्राप्त हो जाएगी | वही भू नक्शा खसरा नक्शा देखने के लिए तैयार किया गया है | यदि कोई व्यक्ति किसी खसरे की जानकारी देखना चाहते है तो वह भू नक़्शे के माध्यम से देख सकते है | छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए भुइया के द्वारा सम्बंधित खसरा (B-1)व खतौनी (P -11) देखने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

भू नक्शा छत्तीसगढ़:- भू- अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना लाने से बहुत सारे लाभ हुए है. जैसे कि अपने जमीन पूरा ब्यौरा जैसे कि खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन देख सकते है. साथ ही छत्तीसगढ़ के भुइयां मैप, खसरा नंबर से खेत का नक्शा, सीजी भू नक्शा प्रिंट व डाउनलोड कर सकते है.

राजस्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भुईया भू नक्शा मैप पोर्टल जारी करने का निम्न मुख्य उद्देश्य है :-

  • सीजी भू नक्शा का डिटेल जानने के लिए अब किसी पटवारी, लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • कंप्यूटरीकरण परियोजना के तहत अब CG भू नक्शा से जुड़े विवाद भी कम होंगे.
  • समय और पैसे की बचत के साथ साथ जालसाजों से भी छुटकारा मिलेगा.
  • छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है.

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें – भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2022 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ का भुइया नक्शा खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा bhunaksha.cg.nic.in नाम का वेब पोर्टल तैयार कराया गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिले, तहसील और ग्राम का भू नक्शा उपलब्ध है। इस वेब पोर्टल पर ये सभी सुविधाएँ मिलेगा –

  • छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना।
  • सीजी भू नक्शा डाउनलोड/प्रिंट करना।
  • भू नक्शा एप्स के द्वारा नक्शा मैप प्राप्त करना।

सरकारी वेब पोर्टल पर CG bhu naksha online निकालने की जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। इसलिए इस प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि भू नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी ना आये। तो चलिए सबसे पहले स्टेप को शुरू करते है।

स्टेप-1 CG Bhunaksha वेबसाइट को ओपन करें।

सीजी भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। आप यहाँ से भी वेबसाइट को डायरेक्ट ओपन कर सकते हो – CG Bhunaksha

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कीजिये।

CG भू नक्शा की वेबसाइट खुल हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील चुने। इसके बाद अपना गांव भी सेलेक्ट कर लें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-cg
bhu naksha cg

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुने।

जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, सामने स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक़्शे में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर सर्च कर सकते हो।

bhu-naksha-cg

स्टेप-4 खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट info आएगा। यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा। इसे अच्छे पढ़कर जाँच लें कि ये सही डिटेल है। उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।

भू-नक्शा-छत्तीसगढ़

स्टेप-5 अपने जमीन का भू नक्शा चेक करे।

खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो।

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा

इस तरह छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। हम भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

स्टेप-6 भू नक्शा छत्तीसगढ़ डाउनलोड कीजिये।

सरकारी कामों में भू नक्शा की जरुरत हमेशा पड़ती ही रहती है। इसलिए इसका डाउनलोड या प्रिंट अपने पास रखना चाहिए। भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए स्टेप-5 में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते हो –

भू-नक्शा-छत्तीसगढ़

अगर आपके घर में प्रिंटर की सुविधा है तब इसे प्रिंट कर सकते है। अगर नहीं है तब इसे डाउनलोड कर लें। उसके बाद पेन ड्राइव में रखकर किसी शॉप में जाकर इसे प्रिंट करवा सकते हो।

स्टेप-1 CG Bhunaksha वेबसाइट को ओपन करें।

सीजी भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। आप यहाँ से भी वेबसाइट को डायरेक्ट ओपन कर सकते हो – CG Bhunaksha

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कीजिये।

CG भू नक्शा की वेबसाइट खुल हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील चुने। इसके बाद अपना गांव भी सेलेक्ट कर लें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-cg
bhu naksha cg

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुने।

जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, सामने स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक़्शे में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर सर्च कर सकते हो।

bhu-naksha-cg

स्टेप-4 खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट info आएगा। यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा। इसे अच्छे पढ़कर जाँच लें कि ये सही डिटेल है। उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।

भू-नक्शा-छत्तीसगढ़

स्टेप-5 अपने जमीन का भू नक्शा चेक करे।

खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो।

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा

इस तरह छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। हम भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

स्टेप-6 भू नक्शा छत्तीसगढ़ डाउनलोड कीजिये।

सरकारी कामों में भू नक्शा की जरुरत हमेशा पड़ती ही रहती है। इसलिए इसका डाउनलोड या प्रिंट अपने पास रखना चाहिए। भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए स्टेप-5 में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते हो –

भू-नक्शा-छत्तीसगढ़

अगर आपके घर में प्रिंटर की सुविधा है तब इसे प्रिंट कर सकते है। अगर नहीं है तब इसे डाउनलोड कर लें। उसके बाद पेन ड्राइव में रखकर किसी शॉप में जाकर इसे प्रिंट करवा सकते हो।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने से लाभ

  • सबसे पहले अब आपको अपने खेत/प्लाट/जमीन का नक्शा देखने हेतु किसी पटवारी, लेखपाल या तहसील आदि का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. जिससे आपके समय और पैसे दोनों कि बचत होगी.
  • छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा भुईया भू नक्शा में किये गए अपडेट कि सुचना मिलती रहेगी.
  • जमीन से जुड़े सभी प्रकार विवादों तथा अवैध कब्ज़ा से राहत मिलेगी.

खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको खसरा विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
छत्तीसगढ़ भुइयां
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, तहसील तथा ग्राम का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके सामने खसरा विवरण होगा।

परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया

Chhattisgarh Bhuiya
  • आपको इस फॉर्म मैं या तो ओनर का या फिर प्लॉट से संबंधित जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपको अपने जिले, तहसील, गांव और लैंड ओनर का नाम एंटर करना होगा।
  • जैसे ही आप यह सभी जानकारी एंटर करेंगे आपके सामने परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण खुलकर आ जाएगा।

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भुइयां
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि जिला, तहसील, ग्राम, खसरा आदि भरकर आपको सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही आप यह जानकारी भरकर सबमिट करेंगे आपका अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भुइयां
  • अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको या तो ओनर का या फिर प्लॉट से संबंधित जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपको अपने जिले, तहसील, गांव और लैंड ओनर का नाम एंटर करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नजूल रिपोर्ट होगी।

दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

भू-नक्शा – B1 खसरा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपना दस्तावेज क्रमांक भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

bhuiya cg
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, तहसील तथा ग्राम का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप चयन करेंगे आपके सामने अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति होगी।

डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II आवेदन करने की प्रक्रिया

डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II
  • इसके पश्चात आपको अपने गांव के नाम या फिर गांव के नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने गांव का नाम या फिर अपने गांव का नंबर भरना होगा।
  • जैसे ही आप गांव का नाम या फिर गांव का नंबर भरेंगे आपके सामने डिजिटाली साइन खसरा खतौनी होगी।

भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भुइयां
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी खसरा तथा खतौनी का विवरण सिलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप यह विवरण सिलेक्ट करेंगे आपको अपने जिले, तहसील तथा ग्राम का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके भूमिस्वामक/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण आपकी स्क्रीन पर होगा।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपको अपने राज्य की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। चलिए आपको सबसे पहले एक राज्य बिहार में जमीन का रिकॉर्ड चेक करने की जानकारी बताते है। उसके बाद अन्य सभी राज्यों का भी बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप-1 जमीन रिकॉर्ड देखने की वेबसाइट में जाइये

बिहार राज्य की राजस्व विभाग ने जमीन का रिकॉर्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है जिसका वेब एड्रेस है – bhumijankari.bihar.gov.in आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेब एड्रेस को ओपन कर सकते है। इस वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए हमने यहाँ लिंक भी दे रहे है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 View Registered Document ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाए, स्क्रीन पर आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें Bhumi Jankari Services में View Registered Document का ऑप्शन दिखाई देगा। जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप-3 रिकॉर्ड का टाइम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में जमीन का दस्तावेज सर्च करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ सेलेक्ट करना है कि आपको किस समय का रिकॉर्ड देखना है। जैसे कि –

  • Online Registration (2016 To Till Date)
  • Post Computerisation (2006 To 2015)
  • Pre Computerisation (Before 2005)

स्क्रीन में आपको ये तीन विकल्प दिखाई देंगे। ये सभी नए एवं पुराने रिकॉर्ड देखने का ऑप्शन है। इनमें से आप किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे अगर हमें 2005 के पहले का रिकॉर्ड चेक करना है तब Pre Computerisation (Before 2005) विकल्प को सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Phase1 या Phase2 सेलेक्ट करें।

select-record-type

स्टेप-4 सर्च ऑप्शन सेलेक्ट करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए सर्च बॉक्स में दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसमें आप निर्धारित मापदंड के अनुसार सर्च बॉक्स में दिए गए ऑप्शन के द्वारा प्रॉपर्टी रिकॉर्ड देख सकते है। जैसे –

  • Registration Office
  • Property Location
  • Circle

आप इस ऑप्शन के द्वारा अपने सर्किल का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हो। इसके अलावा आप अन्य ऑप्शन को सेलेक्ट करके भी सर्च कर सकेंगे।

search-land-record

स्टेप-5 Click Here to View Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें

सर्च बॉक्स में डिटेल सेलेक्ट करके सर्च करने पर book type दिखाई देगा। इसमें जितने भी रिकॉर्ड मिलेंगे उसकी संख्या भी देख सकते है। इस रिकॉर्ड को देखने के लिए Click Here to View Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

jamin-ka-purana-record

स्टेप-6 जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें

अगले स्टेप में आपको सभी रिकॉर्ड की लिस्ट और पार्टी का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको जिस जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना है उसके नीचे View Details का ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

jamin-ka-purana-record

स्टेप-7 Deed Details चेक करें

जैसे ही आप View Details ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस जमीन का पुराना दस्तावेज यानि deed details खुल जाएगा। इसमें आप जमीन से सम्बंधित पूरी जानकारी चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश मे वन संपदा

राज्य के अनुसार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें

ऊपर हमने बिहार राज्य में जमीन का पुराना दस्तावेज और रिकॉर्ड देखने की जानकारी बताया है। इसी तरह अन्य राज्यों ने भी जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ आप जमीन से सम्बंधित जानकारी और पेपर प्राप्त कर सकते हो। नीचे हमने राज्य का नाम और जमीन का रिकॉर्ड चेक करने का लिंक दिया है। आप जिस राज्य से उस राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नाम भूमि जानकारी
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Assam (असम) यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार) यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली) यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात) यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल) यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक) यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र) यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर) यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा) यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब) यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू) यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना) यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा) यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड) यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

आप सीजी के किसी भी जिले का भू नक्शा की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्न 02 अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?

अपनी छोटी या बड़ी खेत/प्लाट का नक्शा निकालने की सुविधा भी bhunaksha.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेब पोर्टल पर जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर के द्वारा नक्शा चेक कर सकते हो।

प्रश्न 03 डिजिटल हस्ताक्षर युक्त नक्शा के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके जमीन के खसरा नंबर का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

प्रश्न 04 भू नक्शा छत्तीसगढ़ से सम्बंधित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?

आपके जमीन का भू नक्शा से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो या इसमें कोई सुधार करवाना चाहते हो तो अपने तहसील के तहसील कार्यालय या अपने हल्का के पटवारी से संपर्क करें।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने खेत या किसी भी जमीन का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर bhu naksha cg download करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ के किसान भाइयो और निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें भी अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में आसानी हो। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दे दिया गया है। धन्यवाद !

error: Content is protected !!