पोस्ट-कोविड शिक्षा हेतु नया दृष्टिकोण [CGPSC MAINS ESSAY 2021]

शिक्षा : खबरों में क्यों?


कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण पूरे देश में छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है।


सी.जी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा 2021 – प्रश्न पत्र 02, भाग 01 हेतु महत्वपूर्ण एडिटोरियल/सम्पादकीय/करेंट अफेयर


सी.जी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा हेतु प्रमुख बिंदु:

चिंताएँ:

  • ऑनलाइन शिक्षा की उपलब्धता:
    • ऑनलाइन शिक्षा की कल्पना शिक्षा के प्रसार के वैकल्पिक साधन के रूप में की गई थी, लेकिन भारतीय छात्रों के लिये वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह भी विफल हो जाती है।
    • इस प्रणाली की उपलब्धता और वहनीयता अब एक बाधा के रूप में उभरी है।
    • ‘ई-शिक्षा’ उच्च और मध्यम वर्ग के छात्रों हेतु एक विशेषाधिकार के रूप में  उभरी है, यह निम्न मध्यम वर्ग के छात्रों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिये एक बाधा सिद्ध हुई है।
  • इंटरनेट पर दीर्घकालिक निर्भरता:
    • छोटे बच्चों के लिये इंटरनेट पर लंबे समय तक संपर्क के अन्य निहितार्थ भी हैं।
    • यह युवा पीढ़ी की सोचने की क्षमता संबंधी प्रक्रिया के विकास में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
  • विश्लेषणात्मक क्षमता में कमी:
    • अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन शिक्षा से सीखने के परिणामों के संबंध में उत्पन्न हुए हैं।
    • गूगल सभी प्रश्नों के उत्तर के लिये प्रमुख और एकमात्र मंच है, इसके परिणामस्वरूप छात्रों की स्वयं की सोचने की क्षमता प्रभावित हो रही है।
      • भारत में आधुनिक शिक्षा की स्थापना के समय से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रमुख मानदंड पर बल दिया गया था।
    • छात्र अलगाव में वृद्धि:
      • महामारी और भौतिक कक्षा शिक्षण की कमी के कारण छात्रों के मन में अलगाव की एक अजीबोगरीब भावना विकसित हो रही है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है। दूसरी लहर का आघात छात्रों के मन पर गहरी छाप छोड़ेगा।
      • शारीरिक संपर्क और गतिविधियाँ पूरी तरह से अनुपस्थित रही हैं और यह भी नई समस्याओं में योगदान दे सकती है।

संभावित समाधान:

  • अवसंरचनात्मक उपयोग:
    • बुनियादी ढाँचे का पूरी तरह से उपयोग किया जाना चाहिये और यदि आवश्यक हो तो शिक्षा प्रदान करने हेतु कई अन्य उपायों पर निवेश करना चाहिये।
      • कक्षा के माध्यम से शिक्षण हमें सूचना के अलावा और भी बहुत कुछ प्रदान करने का अवसर देता है।
    • नई सामग्री;
      • संस्थानों के मौजूदा पाठ्यक्रम के ढाँचे के भीतर कक्षा शिक्षण की अनुपस्थिति को दूर करने के लिये प्रत्येक विषय हेतु नई सामग्री निर्माण पर विचार करना चाहिये।
      • यह सामग्री एक नए प्रकार की होगी जो आत्म-व्याख्यात्मक होगी, और कक्षा के निम्नतम IQ को देखते हुए इसे आकर्षक होना चाहिये।
      • सामग्री का छात्रों के दिमाग पर वही प्रभाव पैदा होना चाहिये, जैसे कि अच्छी किताबें सोचने की क्षमता प्रदान करती है।
    • व्यक्तिगत पर्यवेक्षण:
      • शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को काम की निगरानी के लिये साप्ताहिक आधार पर छात्रों से संबंधित क्षेत्रों (स्कूल क्षेत्र में और आसपास) का दौरा करना चाहिये।
      • उन्हें पठन सामग्री को समझने में छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये और यह भी कि क्या संबंधित सामग्री उन तक समय पर पहुँच रही है।
    • नई मूल्यांकन प्रणाली:
      • मूल्यांकन विश्लेषण की क्षमता पर आधारित होना चाहिये और प्रश्नों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिये कि छात्रों को प्रत्येक विषय पर प्रश्नों के उत्तर देने हेतु दिमाग लगाने की आवश्यकता हो।
    • टीकाकरण को प्राथमिकता देना:
      • इसके अलावा सरकार को इस सीखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये जितनी जल्दी हो सके पूरे शिक्षण समुदाय का टीकाकरण करने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिये।

ई-लर्निंग से संबंधित सरकारी पहलें:

  • E-PG पाठशाला:
    • अध्ययन हेतु ई-सामग्री प्रदान करने के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल।
  • स्वयम् (SWAYAM):
    • यह ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिये एक एकीकृत मंच प्रदान करता है।
  • नीट (NEAT):
    • इसका उद्देश्य सीखने वाले की आवश्यकताओं के अनुसार सीखने को अधिक व्यक्तिगत और अनुकूलित बनाने के लियेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना है
  • प्रज्ञाता दिशा-निर्देश:
    • मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने प्रज्ञाता (PRAGYATA) शीर्षक से डिजिटल शिक्षा पर दिशा-निर्देश जारी किये।
    • PRAGYATA दिशा-निर्देशों के तहत किंडरगार्टन, नर्सरी और प्री-स्कूल के छात्रों के माता-पिता के साथ बातचीत करने के लिये प्रतिदिन केवल 30 मिनट स्क्रीन टाइम की सिफारिश की जाती है।
  • प्रौद्योगिकी वर्द्धन शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPTEL):
    • NPTEL भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलूरू के साथ सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) द्वारा शुरू की गई MHRD की एक परियोजना है।
    • इसे वर्ष 2003 में शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रबंधन में वेब और वीडियो कोर्स कराना था।

ई-लर्निंग से संबंधित छत्तीसगढ़ सरकार की पहल : ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर’

www.cgschool.in छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल लॉग इन, शिक्षक और छात्र पंजीकरण लिंक विवरण: तब छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घर पर पढ़ने के लिए स्कूली बच्चों के लिए पढ़ई तुंहर दुआर  / Padhai Tuhar Dwar or Padhai Tunhar Duwar जिसका अर्थ है आपके द्वार तक शिक्षा / Education at Your Doorstep लॉन्च किया है। पोर्टल पहली से 10 वीं कक्षा के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के अंतर्गत छात्रों को नि: शुल्क ऑनलाइन अध्ययन करवाया जायेगा। अब आधिकारिक वेब पोर्टल http://cgschool.in/ पर छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CG Padhai Tuhar Dwar Registration Form) भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल क्या है?

What is CGSchool.In Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal? -: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने cgschoo.in पर एक पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल लॉन्च किया है। आधिकारिक वेबसाइट छात्रों को कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान घर पर अध्ययन करने की सुविधा प्रदान करेगी।

यह योजना देश में अपनी तरह का पहला प्रमुख शिक्षा मंच है और यह बच्चों को सीखने और विकसित होने का अवसर प्रदान करेगा। इस शिक्षा पोर्टल के साथ, छात्र अपने घर पर बिना किसी शुल्क के सीख सकते हैं। तो सभी छात्र आधिकारिक वेब साइट पर CG Padhai Tuhar Dwar छात्र पंजीकरण फॉर्म भरकर (Student Registration Form) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए सभी उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के संबंध में बने रहें और जुड़े रहें।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ई-शिक्षा में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और पंजाब जैसे अन्य राज्यों को भी शिक्षा मुफ्त में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों और कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल शुरू किया है। अब छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के छात्र और शिक्षक छत्तीसगढ़ Padhai Tuhar Duaar पंजीकरण ऑनलाइन लिंक पर लॉग इन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर विभिन्न वीडियो, ऑडियो और पीडीएफ व्याख्यान, नोट्स, अध्ययन सामग्री, प्रश्न पत्र, पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्र cgschool.in के माध्यम से पोर्टल पर शिक्षक के साथ लाइव क्लास और डिस्कस विषय की समस्या भी ले सकते हैं। पंजीकरण और पासवर्ड, पाठ्यक्रम विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण के लाभ:

Benefits of CGSchool.In Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal Registration -: देश में लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हैं। छात्रों की शिक्षा पर असर न पड़े इसलिए सीएम ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुंहर दुआर (Padhai Tuhar Dwar) शुरू की है, जहां प्रत्येक स्कूल और कॉलेज के छात्र विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों की शिक्षा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

सभी कक्षा 1 से 12 वीं के छात्रों और कॉलेजों के छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल पंजीकरण पूरी तरह से नि: शुल्क है और cgschool.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

इस पोर्टल में विभिन्न विशेषज्ञ और विषय शिक्षक प्रदान किए जाते हैं, वीडियो व्याख्यान, अध्ययन सामग्री, ऑडियो व्याख्यान, नोट्स पीडीएफ, पाठ्यक्रम, गृह कार्य, सभी कक्षाओं और विषयों के टाइम-टेबल प्रदान किये जायेंगे।

इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान या अध्ययन के बाद, छात्र ऑनलाइन विषय से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं और शिक्षक उन्हें ऑनलाइन उत्तर दे सकते हैं।

हालाँकि शिक्षक किसी भी प्रश्न पर ऑनलाइन समाधान भी प्रदान करते हैं। इस पोर्टल पर निम्नलिखित की तरह विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस पोर्टल के कुछ और लाभ निम्नलिखित हैं:

  • छात्र अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन अपनी कक्षाओं का चयन कर सकते हैं।
  • छात्र पीडीएफ प्रारूप में सभी पुस्तकों को भी पढ़ सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अध्ययन के लिए ऑडियो और वीडियो पाठ भी उपलब्ध हैं।
  • छात्र और पढ़ाने वाले अपने घर पर भी जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन अध्ययन के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल सेवाएं:

Services Provided in CGSchool.In Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal After Online Registration -: ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता कक्षाओं के सत्र के समान होगी। डेटाबेस में लगभग 1147481 स्कूली छात्र पंजीकृत हैं, 40220 कॉलेज छात्र पंजीकृत हैं, 144823 स्कूल शिक्षक पंजीकृत हैं, 3679 कॉलेज शिक्षक पंजीकृत हैं।

इसके साथ ही पोर्टल पर 4896 वीडियो, 2296 तस्वीरें, 1002 पाठ्यक्रम मटेरियल, 108 ऑडियो, और अन्य अध्ययन सामग्रियां भी उपलब्ध हैं। जो छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे केवल वे ही ऑनलाइन कक्षाओं या पाठ्यक्रम सामग्री को प्राप्त कर सकते हैं।

पोर्टल पर नामांकित होने के बाद छात्रों व शिक्षकों को मुख्य पृष्ठ पर लॉगिन करना होगा जिसके बाद वे ये सब सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी छात्रों व शिक्षकों को आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर पंजीकृत होना आवश्यक है। पोर्टल के अंतर्गत मुख्यतः दो सेवाएं दी गई हैं।

  • छात्र पंजीकरण व लॉगिन (Student Registration & Login)
  • शिक्षक पंजीकरण व लॉगिन (Teacher Registration & Login)

हम आपको दोनों (शिक्षक व छात्र) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया नीचे प्रदान कर हैं। इसे पढ़कर आप आसानी से cgschool.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल छात्र पंजीकरण प्रक्रिया

Students Registration at CGSchool.In Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal -: यदि आप एक छात्र हैं और ऑनलाइन पढाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करके पहले पंजीकरण करना होगा। नीचे दी गई प्रक्रिया के सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआरपोर्टल (School Education Padhai Tuhar Dwar) की आधिकारिक वेबसाइट http://cgschool.in/ पर जाएँ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच कर होमपेज पर दिए गए “विद्यार्थी पंजीयन /Student Registration” विकल्प पर क्लिक करें या सीधा पंजीकरण पेज पर पहुँचने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर एक पंजीकरण पेज खुल जायेगा। इस पेज में आपको दिए गए स्थान पर सबसे पहलेशिक्षा का प्रकार / Type of Education (स्कूल शिक्षा या महाविद्यालय शिक्षा में से एक) चुनना होगा।
  • अब दूसरे खाली स्थान पर आपको अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर डालना जिसमें ओटीपी आ सके। एक बार ओटीपी आने के बादन्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म / New Student Registration खुलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म मेंशिक्षा प्रकार जैसे स्कूल / कॉलेज, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल, जिला, पता, स्कूल प्रकार, अनुभव और शिक्षा स्तर आदि भरें।
  • उसके बाद पंजीकरण मेंअब शिक्षा स्तर, स्कूल कोड, यूडीआईएसई कोड और पासवर्ड भरें तथा पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

अब आप पंजीकृत हैं और अपनी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। आपको लॉगिन करने के लिए छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के होमपेज पर जाकर अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालना होगा और आपकी आईडी आपके कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।

वे सभी छात्र जो गति प्राप्त करना चाहते हैं या लॉकडाउन में अपने अध्ययन को विचलित नहीं करना चाहते हैं वे CG Padhai Tuhar Dwar छात्र शिक्षा पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र दोनों अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। आप CGSchool App को डाउनलोड करके भी पढ़ा और पढ़ सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आगे की राह:

  • कोविड -19 ने दर्शाया है कि भारतीय शिक्षा प्रणाली किस हद तक असमानताओं से ग्रस्त है।
  • इस प्रकार निजी और सार्वजनिक शिक्षा क्षेत्र के बीच तालमेल के लिये नई प्रतिबद्धताओं की आवश्यकता है। इस संदर्भ में शिक्षा को एक सामान्य वस्तु बनाने की आवश्यकता है और डिजिटल नवाचार इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद कर सकता है।

स्रोत- इंडियन एक्सप्रेस

और सी.जी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा 2021 हेतु महत्वपूर्ण एडिटोरियल/सम्पादकीय/करेंट अफेयर के लिए यहाँ क्लिक करें !

error: Content is protected !!