हेमचंद यादव विश्वविद्यालय समय सारणी, दुर्ग प्राइवेट एग्जाम फॉर्म कैसे भरें | Durg university private admission form, Time Table 2021-22

Durg universityprivate admission form 2021-22 : महाविद्यालयों में अब परीक्षा फार्म व नामांकन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 जनवरी से विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ हो रही है

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय समय सारणी, दुर्ग से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म व नामांकन आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे स्नातक नियमित एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जिनका नामांकन पूर्ण हो चुका है वे विद्यार्थी सीधे परीक्षा फार्म भरेंगे. स्नातक प्रथम स्वाध्यायी विद्यार्थी परीक्षा फार्म एवं नामांकन फार्म के फॉर्म भरेंगे. जिन विद्यार्थियों का नामांकित है उन्हें केवल परीक्षा फार्म भरना होगा.

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विभिन्न यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।

 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय समय सारणी, दुर्ग प्राइवेट एडमिशन फॉर्म / एग्जाम फॉर्म 2021-22 महत्त्वपूर्ण जानकारी

यूनिवर्सिटी का नाम हेमचंद यादव विश्वविद्यालय समय सारणी, दुर्ग
कैटेगरी प्राइवेट एडमिशन फॉर्म / एग्जाम फॉर्म
फॉर्म शुरू होने की तिथि 11-JAN-2022 
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25-JAN-2022.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विलंभ शुल्क के साथ  (100 ₹ ) 30-JAN-2022
फीस प्राइवेट प्रथम वर्ष — कुल एग्जाम फॉर्म एवं नामांकन फॉर्म
वेबसाइट लिंक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्राइवेट एडमिशन फॉर्म 2021 हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • (1) 10वी/12वी अंकसूची.
  • (2) जाति प्रमाण पत्र
  • (3) निवास प्रमाण पत्र
  • (4) आधार कार्ड
  • (5) GAP Certificate (यदि गैप होगा तब )
  • (6) फोटो और साइन
  • परीक्षा फॉर्म भरा जाने के बाद इन सभी दस्तावेज का छायाप्रति महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ खाद्य निरीक्षक (फ़ूड इंस्पेक्टर) भर्ती – 84 पद हेतु आवेदन

फॉर्म 2 चरणों में विभाजित है ( 2 steps )

  • (1)एनरोलमेंट या रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • (2) एग्जाम फॉर्म  

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्राइवेट एडमिशन फॉर्म 2021-22 ऑनलाइन कैसे भरें 

  • 1. सर्व प्रथम गुगल पर https://durg.ucanapply.com/smartexam/public/ टाईप करें ओपन हुये पेज पर Registration > Private and Other University पर Click करें। इसके बाद Student Enrollment Form पर सीधे Skip पर Click करें। (नये छात्रों के लिये ओल्ड यूजर आई.डी. एवं डेट आफ बर्थ की आवश्यकता नहीं है)
  • 2. Skip पर Click करने के पश्चात दर्शित निर्देश को अवलोकन करने पश्चात् Student Enrollment Form को ध्यान पूर्वक भरें। इसके बाद दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई कर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर User ID (Username) एवं Password प्राप्त होगा। इसके पश्चात् पुन: http://www.exam.bucgexam.in पर विजिट कर दर्शित पेज के HOME पर कर्सर रखें जिसके बाद Student Login पर Click करें।
  • 3. रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त User ID (Username) एवं Password से Login करें Login होने के पश्चात् Personal Detail एवं Education Detail भर कर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात नामांकन फार्म का प्रिंट निकाल कर संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई करायें।
  • 4. संबंधित महाविद्यालय से वेरीफाई कराने के पश्चात् पुनः Student Login करने के बाद Select Subject ऑप्शन से विषय का चयन कर सेव करें। तत्पश्चात् Apply for Examination पर Click कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • 5. उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात् Print Application / Fees Reciept ऑप्शन के माध्यम से फार्म का प्रिंट निकाल कर समस्त वांछित / आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करें।

वृस्त्रित दिशा निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आवश्यक निर्देश

  • आवेदन फार्म की हार्डकॉपी अनिवार्य दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। अतः परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी की जांच स्वयं कर लेवें और यदि कोई त्रुटि हो तो संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के मध्य जाकर होने वाली त्रुटि में सुधार करा लेवें।
  • कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर ही संबंधित महाविद्यालय में अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकापी जमा करेंगे। • परीक्षार्थी  www.durguniversity.ac.in पर जाकर Quick Link में दिए गये
  • ऐसे समस्त परीक्षार्थी जो इस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है वें मुख्य परीक्षा 2021 के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं
    पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
  • सत्र 2021-22 में प्रवेशित समस्त स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक) के नियमित विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरने के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग करेंगे।
  • ऐसे अमहाविद्यालयीन (Private) परीक्षार्थी जो इस वर्ष प्रथम बार परीक्षा फार्म भर रहें हैं, उन्हें New User Register Now पर Click कर रजिस्ट्रेशन करना होगा तत्पश्चात लागईन कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
  • परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म रजिस्ट्रेशन एवं OTP हेतु केवल अपने मोबाईल नम्बर का ही उपयोग परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए करें। (इंटरनेट कैफे व अन्य किसी व्यक्ति के मोबाईल नम्बर का उपयोग न करें।)
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके इस मोबाईल नम्बर पर User ID एवं Password प्रेषित किया जायेगा।
  • जिसे परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम अथवा अन्य परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु सुरक्षित रखें।
  • एक बार उपयोग किए गये मोबाईल नम्बर का उपयोग किसी अन्य परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म भरने में नहीं किया जा सकेगा। एक यूजर आई.डी. का उपयोग केवल एक परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए किया जाये।
  • एक आई.डी. में एक से अधिक परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 योग्यता मापदंड

दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि वो पात्रता में दिए गए योग्यता मापदंडो को पूरा करते हैं या नहीं। योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र ही केवल इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन पत्र भरने के योग्य माने जाएंगे। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-

  • अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए
    • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
    • साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए
    • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
    • साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • पीएचडी कोर्सेस के लिए
    • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
    • साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।

दुर्ग विश्वविद्यालय एडमिशन 2021-22 एडमिट कार्ड

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जिन भी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड दुर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसे छात्रों को स्वंय डाउनलोड करना होगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो छात्र को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा का स्थान आदि दी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या और पासवर्ड डालना होगा। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करनी की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही आपको सारी जानकारी दे दी जाएगी।

‘नवीन मीटर वाचक योजना’ 2021 : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी

Durg University (Hemchand Yadav Vishwavidyalaya)

Former name Durg Vishwavidyalaya
Type Public
Established 2015
Chancellor Governor of Chhattisgarh
Vice-Chancellor Dr. Aruna Palta
Location Durg, Chhattisgarh, India
21.1956083°N 81.2997669°E Coordinates: 21.1956083°N 81.2997669°E
Campus Urban
Affiliations UGC
Website www.durguniversity.ac.in

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग

दुर्ग विश्वविद्यालय वर्ष 2015 में अस्तित्व में आया है। विश्वविद्यालय में 119 संबद्ध कॉलेज, 52 सरकारी कॉलेज और 67 निजी कॉलेज हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को एक परिष्कृत और समग्र वातावरण देना है ताकि वे अपनी प्रतिभा और कौशल अपने क्षेत्र में आसानी से विकसित कर सकें। दुर्ग विश्वविद्यालय एक राज्य विश्वविद्यालय है जो छात्रों को हर साल प्रवेश देता है। छत्तीसगढ़ की सरकार दुर्ग विश्वविद्यालय की व्यायाम शक्ति है।

आधिकारिक वेबसाइट – www.durguniversity.ac.in

महत्वपूर्ण लिंक्स 

फॉर्म भरने का लिंक अप्लाई करें
यूनिवर्सिटी लिंक्स अप्लाई करें
error: Content is protected !!