छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (सीजी हाई कोर्ट) सीधी भर्ती 2021 : चालाक लिफ्टमैन कुक माली 89 पद [CG Latest Job Notification | Apply Now]

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय


  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ राज्य का उच्च-न्यायालय है। यह बिलासपुर में स्थित है। यह भारत के नवीनतम उच्च-न्यायालयों में से एक है। इसे 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, २००० के अंतर्गत मान्यता मिली थी।
  • बिलासपुर उच्च-न्यायालय देश का 19वां उच्च-न्यायालय है। सम्मानीय न्यायाधीश आर.एस. गर्ग इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे। वर्तमान में न्यायाधीशों के 18 पद स्वीकृत किये गए हैं।

CG High Court Bharti 2021 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (CG High Court Job) में Chhattisgarh Govt Job तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को CG High Court Vacancy पाने का सुनहरा अवसर , दरअसल हाल ही में सीजी हाईकोर्ट विभाग द्वारा स्टाफ कार ड्राइवर , लिफ्टमैन ,  कुक , माली पदों पर भर्ती हेतु CG Rojgar Samachar नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। सीजी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए योग एवं इच्छुक उम्मीदवार जो High Court Of Chhattisgarh द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी CG High Court Application Form अप्लाई कर सकते हैं।


छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलास कर रहे हैं युवाओ के लिए खुशखबरी !! अगर आप 8वी और 10वी पास योग्यता रखते हैं तो आपके लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में ड्राईवर, लिफ्ट मेन, और सफाई कर्मचारी, कुक, माली चौकीदार, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन के 89 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन High Court Recruitment 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.


CG High Court Job Notification 2021

CG High Court Bharti Details
Department छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
Post Name 1. स्टाफ कार ड्राइवर
2. लिफ्टमैन
3. सफाई कर्मचारी , कुक , माली , चौकीदार , इलेक्ट्रिशियन , प्लंबर
Total Post 89 पद
Salary 19500 – 62000 रुपये
Job Category CG Jobs
Apply Mode ऑफलाइन फॉर्म
Location छत्तीसगढ़
Starting Date 03/07/2021
Close Date 20/07/2021

High Court Bilaspur Jobs Post Details

पद विवरण :- सीजी हाई कोर्ट बिलासपुर भर्ती 2021 के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी जो CG High Court Bharti Bilaspur विभाग को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय नौकरी आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं नीचे तालिका में पदवार पदों की संख्या विवरण अवलोकन कर सकते हैं।

पद का नाम पदों की संख्या
01. स्टाफ कार ड्राइवर 10 पद
02. लिफ्टमैन 04 पद
03 . सफाई कर्मचारी , कुक , माली , चौकीदार , इलेक्ट्रीशियन , प्लंबर एवं अन्य पद 75 पद
कूल पद 89 पद

CG High Court Bharti Salary Details

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सैलरी :- सीजी बिलासपुर उच्च न्यायालय द्वारा स्टाफ कार ड्राइवर , लिफ्टमैन को 19500 – 62000 साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं।

CG High Court Bharti Education Details

शैक्षणिक योग्यता :- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट वैकेंसी के लिए विभाग द्वारा निम्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया है जिसे आप तालिका में जांच कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए सीजी हाई कोर्ट बिलासपुर विभागीय विज्ञापन अवलोकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता विवरण
10वीं / 12वीं पास

CG High Court Bharti Age Limit And Eligibility Criteria

आयु सीमा :- CG High Court Bilaspur Job आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में अवलोकन कर सकते हैं इसके साथ ही आयु सीमा छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए हाई कोर्ट बिलासपुर ऑफिशल नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं।

आयु सीमा विवरण
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना चाहिए

CG High Court Vacancy 2021 Last Date

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भर्ती महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभिक तिथि :- 03/07/2021
आवेदन अंतिम तिथि :- 20/07/2021

CG High Court Bharti Application Fees Details

आवेदन शुल्क :- सीजी बिलासपुर हाई कोर्ट नौकरियों 2021 के लिए CG High Court Recruitment विभाग द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की अधिसूचना की जांच करें।

आवेदन शुल्क विवरण
वर्ग का नाम  शुल्क 
सामान्य :- /-
अन्य पिछड़ा वर्ग :- /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :- /-

How To Apply CG High Court Bharti

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाई कोर्ट ऑफलाइन फॉर्म के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार Chhattisgarh High Court Bilaspur ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन करने की तरीका
1. नीचे दिए हुए Cg High Court Bharti विभागीय विज्ञापन को क्लिक करके विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
2. उसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
3. उसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर गेट क्रमांक 2 पर रखे  ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते है

विभागीय अधिसूचना / आवेदन लिंक

महत्वपूर्ण लिंक – Important Links

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय

पर जाएँhttp://highcourt.cg.gov.in/

बिलासपुर

पोस्टमास्टर, पोस्ट ऑफिस, हाई कोर्ट बिलासपुर (छ.ग.)
स्थान : पोस्ट ऑफिस हाई कोर्ट | शहर : बिलासपुर | पिन कोड : 495001
फोन : 07752-241021 | ईमेल : highcourt[dot]cg[at]nic[dot]in

ऑनलाइन आवेदन करें क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण निर्देश 
CG High Court Bharti 2021 आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सूची

  • जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा
  • जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव
  • जस्टिस गौतम भादुड़ी
  • जस्टिस संजय अग्रवाल
  • जस्टिस पी सेम कोसी
  • जस्टिस संजय अग्रवाल
  • जस्टिस राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत
  • जस्टिस शरद कुमार गुप्ता
  • जस्टिस राम प्रसन्ना शर्मा
  • जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल
  • जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू
  • जस्टिस गौतम चौरडिया
  • जस्टिस विमला सिंह कपूर
  • जस्टिस रजनी दुबे

मुख्य न्यायाधीश

वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन हैं। इनका जन्म एक जून १९५९ को एर्नाकुलम, केरल में हुआ था। एर्नाकुलम में ही स्कूल और कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने के बाद १९८२ में शासकीय विधि महाविद्यालय से विधि में स्नातक हुए और १९८३ से वकालत शुरू की।

भूतपूर्व मुख्य-न्यायाधीशों की सूची

  • सम्मानीय न्यायाधीश आर.एस. गर्ग (१ नवम्बर २००० से ४ दिसम्बर २०००)
  • सम्मानीय न्यायाधीश डब्लू.ए. शिशाक (४ दिसम्बर २००० से ६ फ़रवरी २००२)
  • सम्मानीय न्यायाधीश के.एच्.एन. करंगा (६ फ़रवरी २००२ से २८ मई २००४)
  • सम्मानीय न्यायाधीश इ.एस.वी. मोहंती (२८ मई २००४ से १४ मार्च २००५)
  • सम्मानीय न्यायाधीश ए.के पटनायक (१४ मार्च २००५ से २ फ़रवरी २००८)
  • सम्मानीय न्यायाधीश राजीव गुप्ता (२-२-२००८ से १०-१०-२०१२)
  • सम्मानीय न्यायाधीश यतिंद्र सिंह (२२-१०-२०१२ से ८-१०-२०१४)
  • सम्मानीय न्यायाधीश नवीन सिन्हा (९-७-२०१४ से ११-५-२०१६)
  • सम्मानीय न्यायाधीश दीपक गुप्ता (05.2016 से 16.02.2017)
  • सम्मानीय न्यायाधीश थोटाथिल बी राधाकृष्णन (03.2017 से 06.07.2018)
  • सम्मानीय न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी (07.2018 से 26.03.2019)

भूतपूर्व न्यायाधीश जिन्होंने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया

(१) सम्मानीय न्यायाधीश एच.एल. दत्तू

(२) सम्मानीय न्यायाधीश ए.के पटनायक

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार-एसोसिएशन

‘’’छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार-एसोसिएशन’’’ बिलासपुर उच्च न्यायालय में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिक-निकाय है, प्रतिनिधियों का चयन सीधे-वोटिंग द्वारा लगभग २,४०० सदस्यों के मतों से होता है, जिनका कार्यकाल २ वर्षों का होता है।

error: Content is protected !!