कसडोल : लॉक डाउन में मदद के लिए फ़ूड बैंक की स्थापना

  • लॉक डाउन अवधि में असहाय लोगों की मदद के लिए तहसील कार्यालय कसडोल में फ़ूड बैंक की स्थापना की गई है।
  • राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवर्त्य को इसका प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
  • संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे ने बताया कि तहसील के असंगठित क्षेत्र के लोग, दिहाड़ी पर काम करने वाले, घुमन्तु एवं बेसहारा किस्म के लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें सूखा राशन निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
  • बड़ी संख्या में लोग फ़ूड बैंक में सूखा राशन दान कर रहे हैं। एसडीएम कसडोल ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दानदाताओं से फ़ूड बैंक में राशन दान करने की अपील भी की है।
  • नोडल अधिकारी बाकायदा प्राप्त दान और वितरण का हिसाब रखते हुए पंजी संधारित करेंगे।
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस सूखे राशन का जरूरतमंद लोगों में वितरण किया जाएगा।
error: Content is protected !!